झारखंड : एक आईएएस अधिकारी के बेटे के एक-दो नहीं बल्कि 3 जन्म प्रमाण पत्र बन गए. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने सत्ताधारी झामुमो से कई सवाल उठाए हैं. वहीं झामुमो का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
झारखंड के एक आईएएस अधिकारी के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. फर्जी शपथ पत्र और तीन जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बीजेपी ने सरकार की कार्य प्रणाली और आईएएस अधिकारी पर सवाल उठाए हैं. झारखंड सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. सरकार ने आईएएस अधिकारी के बेटे के एक जन्म प्रमाण पत्र को वैध और अन्य को निरस्त किया गया है. इस पूरे मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि मामला संज्ञान है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद झारखंड में अब एक आईएएस अधिकारी के बेटे के 3 जन्म प्रमाण पत्र बनने को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. रांची नगर निगम से आईएएस अधिकारी राजीव रंजन के बेटे के तीन जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए. इसकी खबर से सियासी तूफान मचा हुआ है. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सरकार से तल्ख लहजे में सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि, क्या झारखंड में अमीर और गरीब के लिए अलग-अलग कानून हैं?
बीजेपी प्रवक्ता अजय ने पूछा कि, आखिर किस कानून के तहत एक आईएएस अधिकारी के बेटे के तीन प्रमाण पत्र बना दिए गए? बीजेपी नेता अजय शाह ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 14 के अंतर्गत सभी को समानता का अधिकार दिया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि झारखंड में आर्टिक्ल 14 है ही नहीं. यहां गरीब के लिए अलग और अमीर के लिए अलग-अलग कानून लागू किए गए हैं।
विभागीय कार्रवाई क्या हुई?
झारखंड सरकार ने आधिसूचना जारी की थी जिसमें आईएएस अधिकारी राजीव रंजन के बेटे के एक जन्म प्रमाण पत्र को वैध माना गया जबकि अन्य को निरस्त कर दिया गया. बीजेपी प्रवक्ता ने इसे लेकर सवाल किया कि रांची नगर निगम में तीन में से कौन से एक प्रमाण पत्र को वैध और किसे को निरस्त किया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय एक शपथ पत्र देना अनिवार्य होता है. यदि फर्जी शपथ पत्र दिया गया है तो क्या नगर निगम ने संबंधित आईएएस अधिकारी के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है? साथ ही साथ यह भी सवाल पूछा है कि संबंधित आईएएस अधिकारी पर विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई की गई है?
दोषियों पर होगी कार्रवाई
आईएएस अधिकारी के बेटे के तीन जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के मुद्दे पर झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने सफाई देते हुए कहा ये मामला संज्ञान में आया है. सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है. इसकी जांच होनी चाहिए और जांच जरूर की जाएगी. जो भी दोषी होगा उन सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।