चतरा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्काई ब्लू रंग की हुंडई सैंटरो कार से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड कर चतरा से चौपारण होते हुए बिहार की ओर ले जाए जा रहे शराब का जखीरा बरामद किया। चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा इटखोरी मार्ग से अवैध शराब चौपारण होते हुए तस्करों द्वारा बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया इस छापामारी दल में इटखोरी थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, आरक्षी गोलकचंद महतो चालक रविकांत सिंह, गृह रक्षक मोहम्मद सब्बास आलम शामिल थे।
सूचना पर छापामारी दल के द्वारा इटखोरी के नगवां पुल के पास स्काई ब्लू रंग का हुंडई सैंटरो कार बरामद किया,जिस पर 16 पेटी में कुल 384 बोतल अवैध शराब लदा हुआ था,जिसमें मैकडॉवेल, स्टर्लिंग रिजर्व b7, रॉयल एस्टेग कंपनी के कुल 384 बोतल शराब लदी हुई थी। पुलिस को देखकर कार का चालक कार छोड़कर फरार हो चुका था। पुलिस ने कर से एक वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर ट्रस्ट करो तक पहुंचने की कोशिश करेगी। बरामद किए गए कार और शराब के आधार पर इटखोरी पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इस आशय की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।