जमशेदपुर : जमशेदपुर मे फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखण्ड के बैनर तले जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया गया. जहाँ जिले के सभी प्रखंड से डीलर शामिल हुए, इनके द्वारा आठ सूत्री मांग पत्र जिले के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राजयपाल को भेजा गया है. धरने के दौरान सरकार के नीतियों का विरोध इन्होने नारेबाज़ी कर जताया, इन्होने कहा की लगातार गोदामों से इन्हे प्रत्येक बार अनाज कम दिया जाता है, अनुकम्पा का लाभ डिलरों को नहीं दिया जा रहा है, ऑनलाइन सिस्टम के तहत इ पौश मशीन और वजन मशीन का मेंटेनन्स मुश्किल हो गया है चुंकि कमिसन केवल एक रूपए प्रति किलो है, जिसे बढाकर तीन रूपए किया जाना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रो मे नेटवर्क की समस्या होने के कारण राशन वितरण मे दिक्कत होती है, ऐसे तमाम समस्याओं के निदान की मांग को लेकर लगातार इनका आंदोलन जारी है, इन्होने स्पस्ट रूप से कहा की अगर आगामी 30 जून तक इनके मांगो पर पहल नहीं होती है तो इनके द्वारा जुलाई महीने से राज्य भर मे राशन का उठाव तथा वितरण दोनों ही ठप्प किया जायेगा और आंदोलन को जारी रखा जायेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR : फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखण्ड के बैनर तले जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया गया
Advertisements