- हेमंत सोरेन बरहेट से जीते
- गांडेय से कल्पना सोरेन 8 हजार वोट से जीती
- खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप 18000 वोट से जीते, दूसरे नंबर पर बीजेपी से राम कुमार पाहन रहे
- सिल्ली 18 में से 14 राउंड की गिनती के बाद जेएमएम प्रत्याशी अमित कुमार 16900 वोट से आगे, दूसरे नंबर पर आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो को मिले 41205 वोट, तीसरे नंबर पर जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंद्र महतो को मिले 32485 वोट
- निरसा से सीपीआई माले के प्रत्याशी अरूप चटर्जी 1620 वोट से जीते, औपचारिक घोषणा बाकी, दूसरे नंबर पर बीजेपी के अपर्णा सेन गुप्ता
- सिंदरी से भी 20 में से 18 राउंड के काउंटिंग के बाद सीपीआई माले के चंद्रदेव महतो 6247 वोट से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी के तारा देवी
- गिरिडीह से जेएमएम के सुंदिव्य सोनू 900 वोट से जीते
- डुमरी से जयराम महतो 102 वोट से जीते,आधिकारिक घोषणा बाकी
- पांकी से शशि भूषण मेहता जीते
- हुसैनाबाद से संजय यादव जीते
- महेशपुर से जेएमएम प्रत्याशी स्टीफन मरांडी जीते,आखिरी राउंड के गिनती में 60865 वोट से आगे, बीजेपी के नवनीत हेंब्रम दूसरे नंबर पर
- लिट्टीपाड़ा से 15 ने से 14 राउंड के गिनती में बाद जेएमएम प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू 26055 वोट से आगे, बीजेपी के बाबुधान मुर्मू दूसरे नंबर पर
- गोमिया से जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद 35000 वोटों से जीते, दूसरे नंबर पर जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा कुमारी, आजसू के लम्बोदर महतो तीसरे स्थान पर रहे
- चंदनकियारी से जेएमएम के उमाकांत रजक आखिरी राउंड में 33 हजार वोट से आगे, दूसरे नंबर पर जेएलकेएम प्रत्याशी अर्जुन रजवार और तीसरे नंबर पर बीजेपी के अमर कुमार बाउरी
- मझगांव से जेएमएम के निरल पूर्ति आखिरी राउंड में 58 हजार वोट से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी के बरकुंवर गगराई
- बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह आखिरी राउंड की गिनती में 23919 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी के रविन्द्र कुमार पांडे
- लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव ने 31 हजार वोटों के ली बड़ी लीड, 2 राउंड की गिनती बाकी, दूसरे नंबर पर आजसू की नीरू शांति भगत
- सिमरिया से बीजेपी के कुमार उज्वल 4 हजार वोट से जीते, दूसरे नंबर पर जेएमएम के मनोज कुमार चंद्रा रहे
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.