रांची : झारखंड के गिरीडीह लोकसभा सीट से दोबारा आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी चुनाव जीत गये. उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबला में झामुमो के मथुरा महतो को 80 हजार 880 वोट से हरा दिया. वहीं, तीसरे नंबर पर जयराम महतो रहे, जो जेबीकेएसएस चलाते है. जयराम महतो को 3 लाख 47 हजार 322 वोट मिला, वहीं, चंद्रप्रकाश चौधरी को 4 लाख 51 हजार 139 वोट प्राप्त हुए. झामुमो के मथुरा महतो को 3 लाख 70 हजार 259 वोट मिले।
Advertisements