राजमहल : झारखंड के राजमहल लोकसभा सीट से फिर झामुमो को जीत मिली है. राजमहल से झामुमो के विजय कुमार हांसदा 1 लाख 78 हजार 264 वोट से जीत गये है. विजय हांसदा दूसरी बार सांसद बने है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके ताला मरांडी को हराया. ताला मरांडी को 4 लाख 35 हजार 107 मत मिले जबकि विजय हांसदा को कुल 6 लाख 13 हजार 371 वोट मिला. झामुमो से विधायक रहे लोबिन हेम्ब्रम निर्दलीय प्रत्याशी थे, जिनको 42 हजार 140 वोट ही मिला. उनको पार्टी ने निष्कासित भी कर दिया है. सीपीआइ एम के गोपीय सोरेन भी यहां प्रत्याशी थे, जिनको 37 हजार 291 वोट मिला।
Advertisements