गुमला। नक्सल आपरेशंस में झारखंड पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक बड़ी सफलता उस वक्त मिली, जब छह लाख के ईनामी नक्सली लाजिम को जवानों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। लाजिम सब जोनल कमांडर था, जिसके उपर कई वारदातों का इल्जाम था। चैनपुर व रायडीह के बॉर्डर इलाके टोंगो के समीप सेमरा बरटोली में हुए मुठभेड़ में उसे मार गिराया है।साथ ही उसके पास से एक रायफल,एक कट्टा व बड़ी मात्रा में गोली बरामद की है।
मुठभेड़ में कई नक्सली मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये हैं। देर रात तक पुलिस भागने वाले नक्सलियों के पीछे पड़ी हुई थी।साथ ही इलाके को चारों ओर से घेरकर सर्च अभियान जारी था। बताया जाता है कि नक्सली लाज़िम सदर थाना छेत्र के कोटाम पनसो गांव का रहने वाला था। उसके ऊपर झारखंड सरकार द्वारा पांच लाख रुपये व एनआईए द्वारा एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
दरअसल सुरक्षा बलों को लाजिम की रायडीह व चैनपुर के बॉर्डर इलाका टोंगो के जंगल में मौजूदगी की खबर मिली थी। गुरुवार को हुए मुठभेड़ के दौरान अंजन से भागकर टोंगो के इलाके में प्रवेश किया था। जवान की टीम जब लाजिम का पीछा करते हुए पहुंची, तो लाज़िम व दस्ते के द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में लाजिम ढेर हो गया। लाज़िम के ऊपर गुमला, लोहरदगा, लातेहार समेत कई जिलों में दर्जनों कांड दर्ज है। साथ ही चंदवा में हुए चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए उसकी तालश कर रही थी।