गिरिडीह : झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में भाकपा माओवादियों ने गिरिडीह जिले के पीरटांड़ इलाके में पोस्टर-बैनर के जरिये वोट बहिष्कार की अपील की है। हालांकि, जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्टर हटा दिया है।
विधानसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन लगातार शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश में जुटा है लेकिन नक्सली संगठन गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना के पालगंज मोड़ सहित कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाकर माहौल को बिगाड़ रहे हैं। हाल के कई चुनावों में देखा गया है कि नक्सली हर चुनाव में वोट वहिष्कार की अपील करते है। हालांकि, पोस्टर से इन क्षेत्रों में चुनाव पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है।
नक्सलियों ने पोस्टर में कहा है कि वोट मांगने आने वालों को लौटा दें। पोस्टर में लिखा है वोट क्यों ? जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने के लिए खिलाफ वोट का बहिष्कार करें।