जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा तालाब में डूबने से सोमवार की सुबह सुरेश सरकार (55) की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वे स्नान करने जाने की बात कहकर सुबह के समय घर से निकले हुये थे. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी कि सुरेश की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है.
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर परसुडीह पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बारे में समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की गयी है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि अधेड़ सुरेश सरकार की मौत किन कारणों से हुई है.
Advertisements