RANCHI : झारखंड के चुनावी रण में सीट शेयरिंग के झमेले में फंसे इंडिया गठबंधन को लेकर है। प्रदेश में खुद को 22 सीटों पर मजबूत बता रही लालू यादव की पार्टी सम्मानजनक सीटों की मांग पर अड़ी हुई थी। मामला ऐसा उलझा कि लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय देकर राजद उसे कैंसिल कर रही थी। वहीं सोमवार को राजद को सीएम हाउस से बुलावा आया और अब CM हेमंत और तेजस्वी की मुलाकात में राजद की बात बन गई है। राजद के सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन में राजद को फाइनली 6 सीटें आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए मिल गई हैं। वहीं एक और सीट पर बातचीत जारी है। राजद आगामी विधानसभा चुनाव में गोड्डा, देवघर, कोडरमा, चतरा, छतरपुर, हुसैनाबाद सीट पर चुनाव लड़ेगा। वहीं विश्रामपुर सीट पर बातचीत जारी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.