गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के राजबासा के समीप सरदारगोड़ा गांव में मंगलवार को एक स्कूल गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा. विंगर में बैठे 15 स्कूली बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद बच्चों को तुरंत ही गाड़ी से बाहर निकाला गया. स्कूल बस उल्दा के न्यू विस्डम एकेडमी की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह सरदारगोड़ा गांव के आसपास क्षेत्र के स्कूली बच्चों को लेकर देवली गांव निवासी चालक आकाश पातर एक विंगर गाड़ी से स्कूल के लिए निकला था. जिसमें 15 बच्चे सवार थे. इस दौरान विंगर गाड़ी अनियंत्रित होकर सरदारगोड़ा के पास सड़क किनारे लगे खेत में जा घुसा. इससे विंगर गाड़ी में बैठे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों ने आनन-फ़ानन में बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
इस घटना के बाद घटनास्थल ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी साथ ही सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने गालूडीह पुलिस को तत्काल सूचना दी. मौके पर गालूडीह पुलिस पहुंच गयी. इस मामले कि जांच कि जा रही है. अभिभावक बार-बार फोन करके पूछते हैं कि गाड़ी कहां तक पहुंची है. इसी क्रम में अभिभावकों के फोन उठाते-उठाते गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत के नीचे उतर गया. खेत में उतरकर एक झाड़ी में जा घुसा।