बारियातू / कुतुबुद्दीन : प्रखंड के डाढा ग्राम निवासी एवं समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने अपने निजी कोष से 26 जनवरी को 25 बसें श्रद्धालुओं के लिए कुंभ महास्नान हेतु उपलब्ध कराई हैं। यह व्यवस्था विशेष रूप से चतरा लोकसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए की गई है, जिससे वे एक संगठित समूह के रूप में कुंभ महापर्व में भाग ले सकें और पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन बसों के माध्यम से क्षेत्र के श्रद्धालु एक साथ कुंभ महास्नान के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
बबन कुमार सिंह ने चतरा लोकसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस धार्मिक यात्रा का लाभ उठाएं और कुंभ महास्नान के पुण्य अवसर पर शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह अखंड भारत की संस्कृति, परंपरा और आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें भाग लेने से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती।