10th-12th Board Exam। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। अगले महीने से सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं शुरू होगी। परीक्षा में कदाचार कोलेकर बोर्ड ने सख्त कदम उठाये हैं। नकल और कदाचार रोकने को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक और अहम फैसला लिया है। नकल प्रकरणों और अनियमितता की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
ये फैसला परीक्षा के दौरान की लाइव निगरानी के लिए लिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल न करने को कहा है। चूंकि बोर्ड ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे परीक्षा में बैठने से दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि फिलहाल ऐसे मामलों में एक वर्ष के लिए परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा परीक्षा के सुचारू संचालन को प्रभावित करने वाली अफवाहों को फैलाने में लिप्त पाए जाने वाले छात्रों को भी मौजूदा और अगले वर्ष की परीक्षाओं से निलंबित कर दिया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा, परीक्षा केंद्र पर या परीक्षा के दौरान मोबाइल सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने या अपने पास रखने पर छात्रों को इस साल परीक्षा देने से रोका जाएगा और अगले साल भी उनपर ये परीक्षा प्रतिबंध लगाया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी अक्सर छात्रों द्वारा परीक्षा को लेकर गलत खबरें और अफवाह फैलाने की घटनाएं आती रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ऐसी गलत अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों की लिस्ट में जोड़ा है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)