जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सहायक पुलिसकर्मियों के संबंध में सरकार द्वारा किए गए वादों के अनुरूप मांगे मानने का आग्रह किया है अपने पत्र में श्री दास ने लिखा है कि सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखते हुए एक आवेदन दिया है। मेरे कार्यकाल के दौरान 12 नक्सल प्रभावित जिलों में 2500 सहायक पुलिसकर्मी की बहाली की गई थी। सहायक पुलिसकर्मियों का उपयोग व्यापक स्तर पर किया भी जा रहा है। प्रतिनिधियों ने बताया कि आपके कार्यकाल में सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की राज्य सरकार के साथ दो बार वार्ता हुई है। अंतिम बार 02.11.2021 में लिखित वार्ता हुई थी। जिसमें सहायक पुलिसकर्मियों के मांगो पर 60 दिनों के अंदर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान हेतु सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्णय लिए जाने के बारे में लिखित दिया गया था। परन्तु उसके बाद इस पर अग्रतर कोई कार्रवाई या प्रगति नहीं हुई है। आपसे निवेदन है की इनकी समस्याओं का समाधान करें ताकि सहायक पुलिसकर्मियों का भविष्य अंधकारमय न हो एवं उनको समुचित हक मिल सके।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.