सिल्ली :- सिल्ली गोला रोड लोदमू आम बगान के समीप आलू लदा ट्रक एवं हाईवा में जोरदार टकर हो गई जिससे ट्रक में आग लग गई और ट्रक जलने लगा जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिल्ली थाना को दिया सूचना मिलती ही घटना स्थल पर पहुंचकर प्रशासन के द्वारा लोगों को गाड़ी के सामने से हटाया गया एवं हिंडालको दमकल को सूचना दिया गया मौके पर हिंडालको दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताते चले कि लोदमू आम बगान के समीप कुछ दिन पहले एक ट्रक का एक्सल टुट गया था जिसके चलते रोड पर ही ट्रक खडा हो गया था कोलकाता से उड़ीसा जाने के क्रम में आलू लदा ट्रक के आगे हाईवे जिसमें लोहा आयरन लोड था उसका ब्रेक फेल हो गया और सिधे जाकर हाईवा खड़ी हुई ट्रक को जाकर मारा उसके बाद पीछे से आ रही आलू लदा ट्रक अपना संतुलन खो बैठा एवं हाईवे में जोरदार टक्कर हुई टकराते ही ट्रक में आग लग गई देखते देखते ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रशासन के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए हिंडालको दमकल को बुलाया गया दमकल के द्वारा आग को बुझाया गया। ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी बाल बाल बचे।
