खूंटी : जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के केतारी मोड़ के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई, देर रात खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से आधे किमी की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, शिव कुमार साहू कंस्ट्रक्शन के द्वारा केतारी मोड़ से सोनपुरगढ़ तक 11 किमी सड़क का निर्माण 4.75 करोड़ की लागत से हो रहा है, आगजनी की घटना में सोएल कॉमपेक्टर (रोड रोलर) गाड़ी पूरी तरह जल गई, पेवर मशीन और टेंडम में भी आग लगाई गई, लेकिन ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हो सका, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।
Advertisements