लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एक ईंट भट्ठा में स्थानीय मजदूरों और ग्रामीणों ने उग्रवादियों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक उग्रवादी की मौत हो गई. जबकि दो उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा. मृतक उग्रवादी अभय नायक उग्रवादी संगठन का कमांडर बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एसपी कुमार गौरव ने इसकी पुष्टि की है।
ग्रामीणों ने उग्रवादियों को जमकर पीटा
दरअसल, सोमवार की देर रात लगभग 8 की संख्या में उग्रवादी रामपुर गांव में संचालित एक ईंट भट्ठे में पहुंचे और वहां के संचालक से लेवी के लिए मारपीट करने लगे. उग्रवादियों के द्वारा संचालक और मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने के साथ-साथ फायरिंग भी की गई. वहां से एक मोटरसाइकिल लेकर भी फरार होने लगा. इधर, मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने से वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर भड़क गए और उग्रवादियों से भिड़ गए. इस दौरान मजदूरों ने उग्रवादियों की जमकर धुनाई कर दी. मजदूरों के आक्रामक रूप को देखकर उग्रवादी वहां से भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए घायल उग्रवादी अभय नायक उर्फ किशोर के साथ-साथ दो अन्य उग्रवादियों को हिरासत में ले लिया. अभय नायक की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देर रात उग्रवादियों के द्वारा रंगदारी वसूलने के लिए ईंट भट्ठा संचालक और मजदूरों के साथ मारपीट की गई. घटना से आक्रोशित मजदूरों ने एक उग्रवादी की जमकर पिटाई कर दी. जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दो अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है- कुमार गौरव, एसपी
जिला बदर था उग्रवादी अभय नायक
यहां बताते चलें कि अभय नायक जिला बदर घोषित था. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. क्षेत्र में दहशत बनाकर लोगों से रंगदारी वसूलना इसका मुख्य धंधा था. उसके आतंक से लोग परेशान रहते थे. बताया जाता है कि वह कई बार जेल भी जा चुका था. जेल से निकलने के बाद वह फिर से उग्रवादी संगठन में शामिल होकर रंगदारी वसूलने के काम में लग गया था।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)