जमशेदपुर : झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.वहीं घने कोहरे और कनकनी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.वहीं एक बार फिर से झारखंड का मौमस करवट ले चुका है. एक तरफ जहां ठंड की मार से लोग परेशान थे तो वहीं दूसरी तरफ अब बारिश भी लोगों को परेशान कर सकती है, यानी एक बार फिर से ठंड में बढोत्तरी की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में दक्षिण, मध्य और उत्तरी जिलों में आज से 26 दिसंबर तक घना कोहरा को देखने को मिलेगा. वहीं ठंडी हवाएं कनकनी बढ़ायेगी।
आपको बताये कि आज कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा में दिन भर बादल छाये रहेंगे, तो वहीं बूंदा बांदी भी हो सकती है.मौसम विभाग की माने तो झारखंड के 18 जिलों में आज घना कोहरा का प्रभाव देखने को मिलेगा.जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 21 से 26 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है, यानि रोजाना कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दोपहर होते होते मौसम साफ हो जायेगा।
ठंड से सतर्क रहने की चेतावनी….
जिस तरह से दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड झारखंड में पड़ रही है.वहीं पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची के कांके और मैक्लूसकीगंज में न्यूनतम पारा 3 डिग्री के नीचे ही रह रहा है.जिससे वहां के मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे जम रही है.ठंड के सितम से लोग घर में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं डॉक्टरों की माने तो लगातार हो रहे मौसम में बदलाव से बुजुर्ग और बच्चों को सावधान रहने की जरूरत है. खासकर जो लोग किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें ठंड से बचने की जरूरत है।