रांची : नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी। खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी कोठी पुल के मोड़ के पास बुधवार को बुलेट (जेेएच01ईपी 7162) और होंडा साइन (जेएच 01बीसी 1827) के बीच हुई सीधी टक्कर में होंडा साइन पर सवार शोएब भुइयां ( 25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बुलेट पर सवार सुधांशु कुमार जयसवाल(20 ) की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। शोएब भुइयां पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत सिदमा सोनवा गांव का रहने वाला था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का रहने वाला था। बुलेट पर सुधांशु के साथ सवार कांटाटोली रांची निवासी विक्की कुमार और गोड्डा जिले का रहने वाला आकाश कुमार महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.