रांची। जल्द ही झारखंड में नौकरी की बहार आने वाली है। चुनाव के पहले राज्य सरकार 35000 से ज्यादा नौकरी देने जा रही है। आज मुख्यमंत्री ने बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि आज वरीय अधिकारियों एवं जेएसएससी के अध्यक्ष के साथ बैठक में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया को गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ सितंबर माह तक पूरा करने का निर्देश दिया। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक ऐसे में सरकारी विभागों में जो भी रिक्तियां हैं और जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उसकी चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल JSSC द्वारा 8 प्रतियोगिता परीक्षाओं के जरिए लगभग 35 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन नियुक्तियों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियुक्तियों में सरकार की नियुक्ति नियमावली और रोस्टर का पालन होगा। जेएसएससी-सीजीएल समेत सभी लंबित या प्रक्रियाधीन परीक्षाओं को यथाशीघ्र आयोजित करने तथा परिणामों को शीघ्र घोषित करने का निर्देश दिया गया है। जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से लगभग 35000 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने बताया कि झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी माह से शुरू की जाएगी।आपको बता दें कि झारखंड उत्पाद आरक्षी के 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर बहाली होनी है। इन पदों पर होगी भर्तियां 1. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 1868 पद। झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 921 पद । झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 153 पद । झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा – 904 पद । सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर- 11000 पद । झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर -11000 पद । झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्नातक स्तर-15001 ।महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा – 488 पद ।झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2025 पद ।झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2532 पद