राँची : पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र से एक करोड़ रुपए का गांजा जप्त किया है।राँची पुलिस को लोहरदगा पुलिस से सूचना मिली थी कि गुमला की तरफ से एक तस्कर गांजा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक उड़ीसा नंबर की स्कॉर्पियो की जांच में 206 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके ड्राइवर सज्जाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।जबकि मुख्य अभियुक्त शमशेर अंसारी, अफसर अंसारी, जैलो उर्फ तौफीक और एक गाड़ी के मालिक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को देखकर शमशेर फरार होने में सफल हो गया था। शमशेर का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हर 100 किलोमीटर पर ड्राईवर बदला जाता था और ड्राइवर को 10 से 20 हजार रुपए दिए जाते थे।ताकि तस्कर पुलिस की पकड़ में ना आए। तस्करों द्वारा गांजा गुमला से लोहरदगा के लिए ले जाया जा रहा था।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान करोड़ों रुपए के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Advertisements