पशुपालन भवन में आगामी बजट को लेकर विभागीय मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक
रांची : झारखंड कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट में किसान दीदियों के लिए नई योजना लाने का संकेत दिया है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि इस बार के बजट में किसान दीदियों के लिए कुछ खास होगा। विभाग ने इस पर लगभग तैयारी पूरी कर ली है। राज्य में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बाद अगर महिलाओं के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भी कोई नई योजना की शुरुआत करती है। तो इस पर सबकी नजर रहेगी। रांची के पशुपालन भवन में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री बनने के बाद से हर माह कृषि। पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हो रही है। इसी क्रम में रांची हेसाग के पशुपालन भवन में बजट को अंतिम रूप देने को लेकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक की। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग का बजट अंतिम पड़ाव में है। अब कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के बजट को ऑन लाइन कर दिया जाएगा। मतलब विभाग अपने बजट को अब लॉक करने के मुकाम तक पहुंच गई है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)