नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार यानी 31 मार्च 2025 को सभी बैंकों को खुले रखने के निर्देश दिए हैं. बता दें, महीने के आखिरी दिन ईद भी है, लेकिन आरबीआई ने इस दिन और इसके बाद भी बैंकों को खुले रखने को कहा है. ये निर्देश उन सभी बैंकों पर लागू होंगे जो सरकारी लेन-देन करते हैं. RBI ने यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेन-देन को सही तरीके से निपटाने के लिए लिया है.
पहले 31 मार्च को छुट्टी क्यों थी?
दरअसल 31 मार्च 2025 को रमजान ईद (ईद-उल-फितर) के चलते लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे. सिर्फ हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में ही बैंक खुले रहने वाले थे, लेकिन अब सरकार ने वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया को सही तरीके से जारी रखने के लिए बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है.
किन सेवाओं के लिए बैंक खुले रहेंगे?
- सरकारी कर भुगतान- आयकर, जीएसटी, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क आदि.
- पेंशन और सरकारी अनुदान का भुगतान
- सरकारी वेतन और भत्ते का वितरण
- सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से संबंधित भुगतान
1 अप्रैल को भी बैंक खुले रहेंगे या बंद
आपको बता दें कि मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे. हर साल की तरह इस साल भी बैंकों की वार्षिक खाता बंदी और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के कारण बंद रहेंगे. हालांकि, मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और सरकारी कर भुगतान जैसी डिजिटल सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी. हालांकि, ग्राहक किसी भी अपडेट के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.