रांची : राजधानी रांची के पंडरा में एक कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों के हमले में घायल हुए जूता कारोबारी भूपल साहू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
रांची के पंडरा इलाके में अपराधियों ने एक कारोबारी की गला काट कर हत्या कर दी है. मृतक का नाम भूपल साहू है. हनसे के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड किया जा रहा है.
मौके पर मौजूद स्थनीय लोगों ने बताया कि विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपनी दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे, इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भूपल पर अपराधी ने इतने वार किए की दुकान के बाहर की सीढ़ी खून से लाल हो गई. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पास में ही एक भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसकी वजह से वहां काफी भीड़ थी, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गया.
अस्पताल में चल रहा इलाज
चाकू लगने से घायल कारोबारी को स्थानीय लोगों के द्वारा ही आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों की टीम ने गंभीर रूप से घायल कारोबारी को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए.
रातू और पंडरा पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही पंडरा ओपी क्षेत्र का मामला होते हुए भी रातू थानेदार रामनरायन सिंह सबसे पहले मौके पर पहुंचे और आरोपी के गिरफ्तरी के लिए निकल पड़े. बाद में पंडरा पुलिस भी मौके पर पहुची. दोनों थानों की टीम आरोपी के गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है. मामले की जांच को लेकर रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता इलाके में कैम्प कर हैं.