रांची: बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 37 एजेंडों पर मुहर लगी है। झारखंड में बिरसा कृषि फसल बीमा योजना की शुरुआत, ऋण माफ़ी 50 हजार से बढ़ा कर 2 लाख तक किया गया है।
कैबिनेट के बड़े फैसले
- –झारखंड कार्यपालिका नियमावली में संशोधन
- -डीएसपी एक्ट को छोड़ सभी मामलों को मंत्रीमंडल विभाग देखेगा
- -मानसून सत्र को घटनोतर स्वीकृति
- -विधायक इंद्रजीत महतो के इलाज पर हो रहे खर्च को घटनोतर मंजूरी
- -मानकी मुंडा ग्राम प्रधान को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी
- -मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के दिशा निर्देश को मिली मंजूरी
- -एमजीएम अस्पताल में 2 संविदा कर्मी को नियमित किया गया
- -नर्सिंग परीक्षा नियमावली में संशोधन
- -मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना के दिशा निर्देश को मंजूरी
- -कोडरमा चाईबासा में 100 बेड के मेडिकल कॉलेज के लिए पद सृजन को मंजूरी
- -झारखंड संख्याकी सेवा नियमावली में संशोधन
- -जिला योजना अनावध नियमावली में संशोधन
- -वनारक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर नए पद सृजन को मंजूरी
- -अवर वन क्षेत्र कर्मी नियमावली को मंजूरी
- -देवघर के पलोजोरी में 31 एकड़ जमीन 16 करोड़ की राशि में ईसीएल को दिया गया
- -दुमका के मसलिया एवं रानीश्वर में लिफ्ट सिंचाई योजना में संशोधन
- -बैंको में सरकारी राशि रखने खाता खोलने के लिए दिशा निर्देश
- -मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा उद्धव सिंचाई योजना को मंजूरी
- -विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के लिए इवेंट मैनेजमेंट के लिए 7 करोड़ की राशि घटनोतर मंजूरी
- -एयर एंबुलेंस के वर्तमान दरों में संसोधन, कम की गई राशि, सरकार द्वारा संचालित है योजना
- एयर एंबुलेंस के किराया में 50% कटौती
- झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ
- फसल सुरक्षा कार्यक्रम के लिए 30 करोड़ की मंजूरी
- झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां योजना अब ऑफलाइन आवेदन भी होगा स्वीकृत
Advertisements