RANCHI : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का फॉर्म सभी जिले में सभी सुयोग्य लाभुकों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका से संपर्क करें या ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने हेतु jharkhand.gov.in/wcd पर जाएं। आमजनों से अपील है कि आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से ही नि:शुल्क फॉर्म प्राप्त करें, किसी बिचौलिये के माध्यम से पैसे देकर फॉर्म नहीं खरीदें।
Advertisements