RANCHI: रांची से एक खबर सामने आई हैं जहां तालाब में डूबने से एक साथ तीन बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम को तीनों बच्चे तलाब में नहाने गए थे तभी बच्चों के साथ यह हादसा हुआ. बता दे कि यह घटना रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र की है.
एक साथ डूबे तीन बच्चे
बताया जा रहा है कि सेमरा गांव में रविवार को तालाब में बच्चे नहाने गए थे. और इस बीच बच्चे नहाते-नहाते अचानक गहराई में चले गए. वहीं इस दौरान एक बच्चा गहराई में चले जाने से डूबने लगा. जब वह बच्चा चिल्लाने लगा तो दूसरे बच्चे भी उसके पास उसे बचाने के लिए पहुंचे और इस बीच तीनों बच्चे तलाब की गहराई में डूब गए.
तालाब के किनारे साइकिल और चप्पल पड़े देख लोगों को हुई आशंका
वहीं इस घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ लोगों ने देखा कि तालाब के किनारे साइकिल और चप्पल पड़े हुए हैं. आशंका यह हुई की जो लोग नहाने आए थे,वे डूब गए. उसके बाद गोताखोर को लगाकर डूबे हुए बच्चों का पता लगाने का प्रयास किया गया. देर रात तीनों बच्चों के शव निकाले गए.
तीनों बच्चे है अलग-अलग परिवार से
मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक बच्चे अलग-अलग परिवार के थे.इन बच्चों के नाम रविंद्र महली,प्रिंस तिग्गा और हर्षित महली हैं.वहीं बच्चो के मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी और मातम फैल गया साथ ही परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हो गया है.