रांची : झारखंड में सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया को गति देते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर नियुक्ति पत्र वितरण किया. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में 1910 सीजीएल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें से 26 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए. शेष अभ्यर्थियों को विभागीय स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह में बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परीक्षा हो रहा है झारखंड में क्वेश्चन पेपर लीक हो रहा है नेपाल में, गजबे है.
विरोधियों ने अपने कार्यकाल के दौरान न नौकरी दी न ही रोजगार दिया. हम आने वाले दिनों में नौजवानों के लिए कई दरवाजे खोलेंगे. कई सारी नियुक्तियां अलग-अलग चरणों में होगी.अब तक राजस्व निरीक्षक, वेटनरी अफसर, शिक्षक, अंचल निरीक्षक, ये सारी बहाली हुई. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोगों ने संघर्ष को जीतने के लिए जो परिस्थिति देखी, विरोधियों का षडयंत्र भी देखा. वो भी ऐसा षडयंत्र जो हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.इतने निचले स्तर पर जाकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं. क्यूआर कोड से कोर्ट कचहरी के नाम पर चंदा इक्टठा कर रहे थे.
ऐसा भी होता है हमने पहली बार सुना. अगली बार नहीं सुनेंगे. ऐसा काम जो करेगा वो सीधे जेल जाएगा.नौजवान गरीब गुरबा बच्चों से करोड़ों का चंदा लिया. कई सारे ऐसे लोग हैं जो नए-नए षडयंत्र रचते हैं. चोर-पुलिस से भी एक कदम आगे रहते हैं. नए-नए अविष्कार कर, वैज्ञानिक तरीके से टेक्नोलॉजी का सपोर्ट लेते हुए परीक्षा बाधित करते हैं. सीएम ने इसके लिए जेएसएससी के कर्मी, प्रभारी अध्यक्ष प्रशांत कुमार और एसीबी टीम को बधाई दी.
