खूंटी : राजधानी से सटे खूंटी एक इलाके में अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया. यह कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ की घटना है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. सूचना पाकर कर्रा थाना प्रभारी सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, कर्रा पुलिस की टीम युवती की पहचान करने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार मुरहू पार टांड़ खेत में बने कुंबा में नग्न अवस्था और चेहरा जला हुआ एक अज्ञात युवती के शव की सूचना कर्रा थाना की पुलिस को मिली. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने कुंबा ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर बेरहमी से गला रेत कर युवती की हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए युवती का चेहरा जला दिया गया. हालांकि मौके पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है.
लोधमा से सटे मुरहू में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. मौके पर पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है. युवती की शिनाख्त करने में कर्रा पुलिस लगी हुई है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा- अमन कुमार, खूंटी एसपी