RANCHI : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष की नियुक्ति गुरुवार को कर दी गयी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, रांची के सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवा हांसदा को जैक का नया अध्यक्ष बनाया गया है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अध्यक्ष का कार्यकाल प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष का होगा. ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में डॉ हांसदा ने कहा कि मैट्रिक-इंटर समेत अन्य सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित कराना और समय पर रिजल्ट का प्रकाशन उनकी प्राथमिकता होगी.
राज्य में 11 फरवरी से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा के संबंध में लंबित आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी, ताकि समय पर परीक्षा शुरू हो सके. उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद रिक्त था. इधर, जैक के उपाध्यक्ष का पद भी रिक्त है. संभवत: इसी माह उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति हो जायेगी।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)