रांची: राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में एक महिला जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है. हालांकि, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक छेड़खानी की यह घटना रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग की एक जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के हुई है. छेड़छाड़ लिफ्ट के अंदर की गई है. घटना उस वक्त की है, जब जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने जा रही थी। बता दें कि वारदात के बाद आरोपी को समय रहते पकड़ लिया गया. उसे इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम से बरियातू थाना भेज दिया गया है. FIR के बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई है।
Advertisements