बारियातू / कुतुबुद्दीन : लातेहार डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत चुंबा और गड़गोमा गांव के जंगलों में छापामारी कर 35 पीस सखुआ के कटे हुए बोटे और बलि को जब्त किया। प्रभारी फोरेस्टर मंगल सिंह ने बताया कि लातेहार डीएफओ को सूचना मिली थी कि माफिया जंगलों से सखुआ के पेड़ों की कटाई कर तस्करी कर रहे हैं। इस पर बालूमाथ रेंजर नंद कुमार मेहता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।गठित टीम ने जंगल में छिपाकर रखी गई लकड़ियों को जब्त कर बारियातू वन कार्यालय लाया। आगे बताया कि तस्करों की पहचान कर लि गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि जंगलों को बचाने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
