रांची। आज रांची हज हाउस में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री हफिजुल हसन अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों की सामाजिक सुरक्षा, बेहतर शिक्षा और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मंत्री इरफान अंसारी, सांसद सरफराज अहमद, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान और झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने विश्व के समस्त अल्पसंख्यकों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण का संकल्प लिया।
#विश्वअल्पसंख्यकअधिकारदिवस #झारखंडसरकार #सामाजिकसुरक्षा #अल्पसंख्यकोंकासशक्तिकरण #हेमंतसोरेनसरकार