रांची: हेमंत सोरेन ने गुरुवार (28 नवंबर) को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान संभाल ली। उन्होंने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सीएम के साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली। हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में उनके पिता और शिबू सोरेन भी मौजूद रहे। साथ ही INDIA की 10 पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए। इनमें राहुल गांधी, प. बंगाल की ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहे।
Advertisements