बारियातू/कुतुबुद्दीन : शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण छात्रों को अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को बारियातू प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में ज्ञान केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल और पारंपरिक शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराना है। फुलसू ज्ञान केंद्र का शुभारंभ उप प्रमुख निशा शाहदेव, बालूभांग में मुखिया केदार गंझू, गोनिया में मुखिया रानो देवी, शिबला में मुखिया सुरेश उरांव, टोंटी में मुखिया शांति देवी एवं पंसस मोहम्मद होजैफा, अमरवाडीह में मुखिया सुशीला देवी और साल्वे में मुखिया राजीव भगत ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, शिक्षक, ग्रामीण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू कान्हू दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में ज्ञान केंद्रों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री, पुस्तकालय, कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह पहल विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगी, जो संसाधनों की कमी के कारण बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई महसूस करते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा और वे आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़ सकेंगे। उन्होंने ज्ञान केंद्रों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।