- 1 नाम पर चर्चा तेज, इन JMM नेताओं की चमकने वाली है किस्मत!
RANCHI : हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में झामुमो कोटे के मंत्रियों के नाम पर मंथन चल रहा है। पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ रामदास सोरेन और हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है। नए चेहरों में भूषण तिर्की एमटी राजा और सविता महतो के नाम शामिल हैं। मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोटे के मंत्रियों को लेकर मंथन का दौर भी आरंभ हो गया है। निर्वाचित होने वाले पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद है।
इसमें चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन प्रमुख हैं। नए चेहरों पर भी मंथन चल रहा है। इसमें गुमला के विधायक भूषण तिर्की और राजमहल के निर्वाचित विधायक एमटी राजा का नाम भी शामिल हैं।
ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी रेस में हैं। सविता महतो राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी हैं। कुरमी वोटों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।
झामुमो के सूत्रों के मुताबिक अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। अभी तक मंत्रियों के नाम पर विमर्श नहीं हुआ है। मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जल्द ही इसका निर्णय कर लिया जाएगा।
स्पीकर को लेकर भी विमर्श
विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर भी विमर्श का दौर चल रहा है। अभी नाला के विधायक रबीन्द्रनाथ महतो स्पीकर के पद पर हैं। चर्चा स्टीफन मरांडी को यह जिम्मेदारी देने की है।
ऐसे में रबीन्द्रनाथ महतो मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। अगर स्टीफन मरांडी मंत्रिमंडल में शामिल हुए तो रबीन्द्रनाथ महतो का स्पीकर बनना तय है।
स्वयं कार ड्राइव करते राजभवन से निकले हेमंत
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं कार ड्राइव करते हुए राजभवन से बाहर निकले। दरभगंगा हाउस के ठीक सामने राजभवन मुख्य द्वार (गेट नंबर एक) से निकलते हुए उन्होंने पत्रकारों को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली।
इसके बाद गाड़ी से उतरकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नई सरकार के के गठन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत उन्होंने राज्यपाल को वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के गठन का अनुरोध किया।
इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने की जानकारी भी दी। उनके कैबिनेट में कौन-कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समय पर इससे अवगत करा दिया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ उपस्थित आइएनडीआइए ब्लाक के सभी नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी जाहिर की।