- दुकान बंद कर तीन भाई घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने चलायी गोली
RANCHI : रांची के पास नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे दो भाइयों मनोज मुंडा और बुधराम मुंडा को गोली मार दी. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना मंगलवार की शाम सात बजे की है. यह जानकारी डीएसपी अरविंद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कतरपा गांव में ही घर से सौ मीटर की दूरी पर उनकी दूध व खाद की दुकान है. घायल मनोज मुंडा व बुधराम मुंडा कुल तीन भाई हैं. तीनों भाई दुकान बंद कर पैदल ही घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और उन पर गोली चला दी, जिसमें दो भाई घायल हो गये. तीसरा संयोग से बच गया. उन्होंने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के लिए गांव के लोग गये थे. इस कारण गांव में लोग नहीं थे।
तीसरे भाई ने थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार और नगड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल भाइयों को इलाज के लिए रिम्स भेजा. पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है. उन्हें पता था कि मूर्ति विसर्जन के कारण गांव में लोग नहीं है. इस कारण आसानी से घटना को अंजाम दिया जा सकता है. डीएसपी ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।