रांची : रिम्स कैंपस स्थित स्टेडियम के पास मंगलवार की रात मनमानी करने से रोकने पर रिम्स के डॉक्टरों ने होमगार्ड के महिला पुरुष जवानों के साथ जमकर मारपीट की | इस घटना में होमगार्ड के कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं उनका रिम्स में इलाज कराया जा रहा है । वही बीच बचाव करने आए होमगार्ड जवानों के साथ भी मारपीट की गई । रिम्स सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान इस घटना के बाद आक्रोशित हैं इनमें अधिकतर जवान चतरा सरायकेला खरसावां के हैं । इधर घटना के बाद काफी संख्या में रिम्स के छात्र बरियातू थाना पहुंच गए और वहां भी हंगामा करने लगे सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी वहां पहुंचे और छात्रों को समझकर थाना से हटाया । इस संबंध में होमगार्ड के जवानों ने बताया कि रिम्स के कॉलेज लाइब्रेरी और स्टेडियम के पास उनकी ड्यूटी लगी हुई थी । रिम्स उपाधीक्षक ने किसी को भी स्टेडियम में नहीं जाने देने का आदेश दिया था । रिम्स के छात्र मनमानी करने के लिए स्टेडियम के अंदर जाना चाह रहे थे उन्हें रोकने पर उन लोगों ने जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी । इसके बाद कॉलेज की लाइब्रेरी में तैनात गार्ड के साथ भी मारपीट की गई । उन लोगों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ भी बदतमीजी की घटना के बाद काफी संख्या में महिला पुरुष होमगार्ड ड्यूटी छोड़कर थाना में जमा हो गए। उन लोगों को कहना था कि रिम्स में हम डॉक्टरों की सुरक्षा में तैनात है अगर वही लोग हमारे साथ बदतमीजी करेंगे तो हम कैसे काम करेंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रांची रिम्स में देर रात ट्रेनी डॉक्टर्स और होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट, कई घायल
Advertisements