JHARKHAND : 28 दिसंबर को नामकुम में होने वाले मंईयां सम्मान कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
जिसके कारण समारोह को स्थगित किया गया है. हालांकि मंईयां योजना के तहत मिलने वाली 2500 रुपये राशि महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि नामकुम में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में सामूहिक रूप से राशि ट्रांसफर करने वाले थे. लेकिन राजकीय शोक के बाद यह कार्यक्रम स्थगति कर दिया गया है।
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शोक की अवधि पूरी होने के बाद कार्यक्रम की अगली तारीख घोषित की जाएगी. 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रु. की किस्त जारी होनी थी. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही थी। लेकिन अचानक पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी दुखद खबर आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।