रांची : झारखंड विधानसभा में जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुपूरक बजट में चुनावी वादों का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण वादा बजट में शामिल नहीं किया गया है।
चुनाव वादों पर कार्रवाई की मांग
सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए, पूर्णिमा दास साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह अपील की कि वे सभी चुनावी वादों को जल्द धरातल पर उतारें। उन्होंने कहा, “महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना देने का वादा किया गया था, लेकिन अब जब सरकार बन चुकी है, तो वह वादा भी नजर नहीं आ रहा है।”
विधायक ने सरकार को घेरा
पूर्णिमा दास ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनावों के समय लोगों से जो वादे किए थे, वे अब भूल गए हैं। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि उन वादों को पूरा करने की दिशा में सुनिश्चित कदम उठाए जाएं।
झारखंड में भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू की यह आलोचना, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भारी पड़ी है। उन्होंने सरकार से वादों के पालन की त्वरित मांग की है, जिससे आने वाले दिनों में राजनीतिक माहौल और विकास योजनाओं पर नजरें बनी रहेंगी।