बारियातू/ कुतुबुद्दीन : थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-चतरा मुख्य सड़क एनएच-99 पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई।सदर पंचायत के अमवाडीह जाने वाले मार्ग के समीप दीप ज्योति नामक बस ने वृद्ध को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान साल्वे पंचायत अंतर्गत जबरा ग्राम के धोपघटवा टोला निवासी गुठवा भुइयां उम्र लगभग 70 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी नंद कुमार राम, और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अग्रेत्तर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।वहीं अंचलाधिकारी राम,ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि प्रदान की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत एक लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की बात कही। साथ ही हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सीता देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ बारियातू से पैदल अपने घर लौट रही थी , तभी तेज रफ्तार बस ने उनके पति को रौंद दिया।घटना इतनी भीषण थी कि गुठवा भुइयां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया।परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, चार पुत्रियां सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया रजिव भगत व जिला परिषद सदस्य रमेश राम भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।
