RANCHI : पारा शिक्षकों सहायक अध्यापक ने फिर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक में पारा शिक्षकों ने मांगों पर राज्य सरकार की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया।
साथ ही मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। पारा शिक्षकों ने कहा कि पारा शिक्षकों को वेतनमान देने के वादे पर अभी तक सरकार कुछ भी नहीं कर पाई है।
राज्य के 62 हजार पारा शिक्षक सरकार बनने के साढ़े चार वर्ष बीतने के बावजूद वेतनमान नहीं मिलने, ईपीएफ तथा अनुकंपा का लाभ नहीं मिलने, आंदोलन के क्रम में हुए केस वापस नहीं होने से आक्रोशित हैं।
ऐसे में उनके पास आंदोलन के अलावा कोई अन्य चारा नहीं है। पारा शिक्षकों ने 26 जून को सभी मंत्रियों एवं सत्ता पक्ष के विधायकों को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया। 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में पारा शिक्षक मशाल जुलूस निकालेंगे।
8 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 20 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। संघ के नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो मोर्चा सभी विद्यालयों में तालाबंदी करेगा।