रांची: प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं। वे 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 12,460 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री आज रविवार को झारखंड की यात्रा की और अब से कुछ देर पहले झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
जानकारी दें कि टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई गई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे जबकि सूत्रों ने बताया था कि मोदी की वहां रोड शो करने की भी योजना है। इस रोड शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है क्योंकि वहां लगातार बारिश हो रही है। बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।