बारियातू / कुतुबुद्दीन : नेहरू युवा केंद्र लातेहार के तत्वावधान में जय बजरंग युवा क्लब के द्वारा रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य रमेश राम तथा विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी लाल आशीषनाथ शाहदेव, एमवाई वॉलंटियर अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन से किया गया। इस से पूर्व छात्र छात्राओं के बीच निबंध और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।(नीचे भी पढ़े)
इस अवसर पर एमवाई वॉलंटियर अभिषेक कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा,11 सितंबर 1893 को शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने अपने ऐतिहासिक भाषण से भारत की ज्ञान परंपरा और विश्वबंधुत्व के भाव का परिचय दिया। उनके उद्घाटन शब्द ‘मेरे अमेरिका के भाइयो और बहनों’ ने पूरी सभा को तालियों की गूंज से भर दिया। हमें स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहिए।”कार्यक्रम में युवाओं और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।