RANCHI : ईडी ने बन्ना गुप्ता के पूर्व आप्त सचिव रहे ओम प्रकाश सिंह गुड्डू समेत राजधानी रांची के दो ठिकानों पर छापा मारा है. ये कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना से संबंधित घोटाला में की गयी है. ईडी की टीम ने एक बार फिर झारखंड में दबिश डाली है. प्रर्वतन निदेशालय ने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव और राजधानी के दो ठिकानों समेत देश के कुल 21 इलाकों में छापा मारा है. ये कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना घोटाले में की गयी है. रांची के बरयातू थाना क्षेत्र स्थित अरविंद मार्ग के रश्मि एनक्लेव और रामेश्वरम लेन के श्यामा एनक्लेव में थर्ड फ्लोर पर रहने वाले सुजीत यादव के ठिकानों पर यह रेड पड़ा है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.