रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दो अलग-अलग इलाकों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस को संदेह है कि दोनों की हत्या की गई है और वारदात में पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। पहला शव शनिवार सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव शुक्रवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक और बड़ा तालाब के बीच एक टेंट हाउस के पास मिला। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव बनास तालाब के पास पड़ा था, और उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसे पत्थर से मारा गया होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार शाम किशोरगंज चौक और बड़ा तालाब के बीच एक टेंट हाउस के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इस मामले में भी शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि हत्या पत्थर मारकर की गई हो सकती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक आसपास के इलाके में ही देखा जाता था, लेकिन उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
दोनों हत्याओं को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध है या नहीं। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। रांची में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें।