JHARKHAND : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग ने एक युवक की जान ले ली। मामला रांची का है, जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मेला में मिलने बुलाया था, जहां उसका दूसरा प्रेमी भी पहुंच गया और फिर प्रेमिका को दूसरे के साथ देखकर उसकी जान ले ली। मृतक का नाम संदीप महतो है। मामला रांची के अनगड़ा का है, जहां पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक संदीप का प्रेम प्रसंग रूदिया गांव की एक आदिवासी युवती के साथ चल रहा था।
प्रेमिका इरबा स्थित एक कंपनी में काम करती है। युवती का प्रेम प्रसंग चतरा के रहने वाले एक दूसरे युवक से भी था। संदीप महतो तलाकशुदा था। प्रेमिका ने संदीप को हेंसल पंचायत के जमुवारी में लगे टुसू मेले में बुलाया, जहां वो अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर मेला देखने पहुंचा। वहीं लड़की के दूसरे प्रेमी को भी इस बात की खबर मिली की, उसकी प्रेमिका मेला देखने आयी है।
जिसके बाद वो अपने सात दोस्तों के साथ उससे मिलने पहुंचा था। रात करीब साढ़े आठ बजे संदीप महतो अपनी प्रेमिका के साथ मेला के बगल में स्थित एक चहारदीवारी के किनारे मिलने गया था। इसी दौरान प्रेमिका को ढूंढ़ते हुए उसका दूसरा प्रेमी भी वहां पहुंच गया और अपनी प्रेमिका को दूसरे की बांहों में देख अपना आपा खो बैठा।
अपने दोस्तों की मदद से दूसरे प्रेमी ने संदीप महतो को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। खून से लथपथ संदीप महतो के बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर बबलू अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। घायल संदीप महतो को सीएचसी अनगड़ा ले गए. यहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन मंगलवार की रात दो बजे के करीब संदीप महतो ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवती तथा हत्या के मुख्य आरोपी और अन्य सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।