बारियातू ( कुतुबुद्दीन)। बालूमाथ के टमटमटोला स्थित पेट्रोल पंप से साल्वे, रेंची, पिपराडीह, टुणडाहुटू होते हुए रहिया मोड़ तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क का मरम्मती कार्य अधूरा रहने से स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है.इस सड़क के मरम्मत कार्य के लिए विभाग द्वारा करीब दो करोड़ रुपये की लागत से ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन बीते लगभग दो वर्षों से काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार लापता हो गया है।
खराब सड़क से बढ़ रही दुर्घटनाएं
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क चतरा जिला के टंडवा और हजारीबाग तक जाती है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहुत अधिक होता है।अधूरे मरम्मत कार्य के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।कुछ हिस्सों में कालीकरण , व पीसीसी किया गया है, लेकिन कई जगहों पर सिर्फ डस्ट डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब सड़क के कारण कई वाहन चालक फिसलकर गिर चुके हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।इसके बावजूद प्रशासन और ठेकेदार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये आवंटित किए जाने के बावजूद ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। ऐसे में ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।