रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे स्टेशन मुरी से 200 बोतल शराब बरामद किया है।
बुधवार को आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट मुरी, फ्लाइंग टीम रांची को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गाड़ी संख्या 18626 के साधारण डिब्बे में दो बोरी में शराब ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद जांच करने पर दो बोरी बरामद की गई। बोगी में पूछने पर बोरी का कोई मालिक नहीं था।
बोरी को खोलने पर उसके अंदर से 200 बोतल शराब की बोतलें मिली। मौके पर उपनिरीक्षक बसंत मल्लिक ने उक्त शराब को ज़ब्त किया और आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया ।
Advertisements