बारियातू / कुतुबुद्दीन: प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालय का प्रभार विधिवत रूप से रुपेश कुमार को सौंपा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने नए प्रभारी प्रधानाध्यापक को शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
विद्यालय के समुचित विकास के लिए ईमानदारी से करेंगे कार्य: रुपेश कुमार
पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रभारी प्रधानाध्यापक रुपेश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, जिस विश्वास और अपेक्षा के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के हित में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। सभी शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय के शैक्षणिक और अनुशासनात्मक स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक जानकी नंदन राणा ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्र-छात्राओं के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करें और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करें।वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक मो. तय्यब ने भी शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा,शिक्षण कार्य केवल नौकरी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। शिक्षकों को आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करना चाहिए, जिससे विद्यालय का नाम रोशन हो।
विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, अनुशासन ही देश को महान बनाता है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, जिससे विद्यालय का नाम जिला और राज्य स्तर तक रोशन हो। इस अवसर पर दिनेश प्रताप दुबे, मौमिता विश्वास, अलका तिग्गा, मुन्ना कुजूर, निमी मनीषा बरवा, रीना टोप्पो, हर्षित हर्ष, पंकज कुमार, अमित कुमार, नीतू कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिका के अलावा विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे। विद्यालय परिवार ने नए प्रभारी प्रधानाध्यापक रुपेश कुमार को शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में विद्यालय के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई।